विकास कार्यों में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंचों के खिलाफ एसडीएम ने थमाया नोटिस
कोरबा 16 जुलाई। जनपद पंचायत करतला अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यो में मनमानी और भ्रष्टाचार करने वाले पूर्व सरपंचों को जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा के प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी ने बकाया राशि का नोटिस जारी किया है।
पूर्व सरपंचों ने सत्र 2008 से लेकर 2017 तक सीसीरोड, भवन निर्माण सहित अन्य विकास कार्यो में जमकर अनियमितताएं बरती और कार्यो को अधूरा छोड़कर सरकारी पैसों का बंदरबांट करते रहे। ऐसे सभी सरपंचों के विरुद्ध एसडीएम ने बकाया राशि का नोटिस थमा दिया है। एसडीएम ने सभी सरपंचों को 16 जुलाई 2021 को जवाब प्रस्तुत करने को कहा है और जवाब नही देने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। पूर्व सरपंचों में ग्राम पंचायत चाम्पा से 2,50,000 रुपये, ग्राम पंचायत कनकी से 90,000 रुपये, ग्राम पंचायत जोगीपाली रामपुर से 23,352 रुपये, बोतली को 70,89,300 रुपये, ग्राम पंचायत चोरभट्टी से 2,40,000 रुपये, ग्राम पंचायत खरवानी से 2,27,970 रुपये, ग्राम पंचायत जामपानी से 1,26,380 रुपये तथा ग्राम पंचायत करतला से 10,00,00 रुपये लगभग की वसूली योग्य राशि है। ैएसडीएम ने सभी पूर्व सरपंचों को 16 जुलाई को जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया है। सभी पूर्व सरपंचों को जल्द से जल्द राशि जमा करने के निर्देश दिए है।