एकलव्य विद्यालय में चयन परीक्षा, थर्मल स्केनिंग कर विद्यार्थियों को दिया गया परीक्षा केंद्रों में प्रवेश
कोरबा 15 जुलाई। जिले में संचालित तीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आज चयन परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक चला। इसके लिए जिले में चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा संचालित हुआ। कटघोरा विकासखंड के परीक्षा केंद्र बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा में परीक्षार्थियों को कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंस, मास्क, सेनेटाइज व थर्मल स्केनिंग कराते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त एस.के.वाहने, प्राचार्य आर.एल. भाराद्वाज, परीक्षा केंद्र प्रभारी एवं मंडल संयोजक अजय श्रीवास्तव, विकास पांडेय सहायक ग्रेड 3 एवं शिक्षक व स्टाफ उपस्थित रहे।