आषाढ़ द्वितीय नवरात्र प्रारंभ
कोरबा 12 जुलाई। वर्ष 2021 की प्रथम गुप्त नवरात्र आषाढ़ प्रतिपदा से प्रारंभ हुई है इसके अंतर्गत शक्ति की आराधना सूक्ष्मा रूप से जा रही है। मंदिरों के साथ-सथ निवास पर ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं ।
बताया गया कि वर्ष में दो बार प्रकट नवरात्रि मनाई जाती है जो छात्रावास वर्ष में होती है। इस वर्ष चैत्र में प्रथम नवरात्र मनायी गई। जबकि आषाढ़ में द्वितीय नवरात्र अप्रत्यक्ष रूप से हो रही है। यह 18 जुलाई को नवमीं के साथ संपन्न होगी। इस दौरान शक्ति की उपासना के लिए विशेष साधना का नियम है। क्ंवार मास में मुख्य नवरात्र पर्व प्रकट रूप से मनाया जाएगा। वहीं माघ मास में हिन्दू कैलेंडर के अंतर्गत चौथे नवरात्र को गुप्त रूप से मनाने की परंपरा है।