टीकाकरण केंद्रों में तैनात शिक्षकों को अब विद्यालयों में भी उपस्थिति देना अनिवार्य

कोरबा 9 जुलाई। कोरोना वायरस रोकथाम के लिए टीकाकरण केंद्रों में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को अब विद्यालयों में भी अपनी उपस्थिति देनी होगी। इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि नोबेल कोरोना वायरस कोविड.19 के संक्रमण एवं रोकथाम अंतर्गत निर्धारित टीकाकरण केंद्रों में हितग्राही पंजीयन एवं मोबेलाइजेशन आदि कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

चूंकि वर्तमान में टीका की अनुपलब्धता के कारण टीकाकरण कार्य स्थगित है। अतःजिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के तहत जिस दिन टीकाकरण कार्य नहीं होगा उस दिन टीकाकरण केंद्र में कार्य करने वाले शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों में उपस्थिति देना जरूरी होगा। अतःइसका पालन किया जाए।

Spread the word