पसान रेंज में फिर लौटा हाथियों का दल, उत्पात मचाते तोड़े मकान

कोरबा 6 जुलाई। उत्पात मचाकर वन विभाग एवं ग्रामीणों के नाकों में दम कर देने वाले तीन हाथियों का दल एक बार फिर वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में लौट आया है। मरवाही के रास्ते आए इस दल ने सोमवार की रात रेंज के पसान बीट के बनखेता गांव में भारी उत्पात मचाया।

इस दौरान हाथियों ने एक ग्रामीण के मकान को ढहा दिए जबकि दो किसानों के खेत में पहुंचकर वहां लगे धान थरहा को नुकसान पहुंचाया। हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने तथा उत्पात मचाए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला आज सुबह बनखेता पहुंचा और बाद में हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही इसकी रिपोर्ट तैयार की जिसे अधिकारियों को सौंपा जाएगा। पसान रेंजर धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि क्षेत्र में विभाग द्वारा हाथियों के आगमन की जानकारी ग्रामीणों को दे दी गई है। आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराने के साथ ही उन्हें सतर्क कर दिया गया है। ग्रामीणों से कहा गया है कि वे हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल की ओर ना जाए। ज्ञात रहे हाथियों का यह दल काफी समय से पसान रेंज में डेरा डाला हुआ था तथा उत्पात मचा रहा था। गत दिनों हाथियों के दल ने मरवाही का रूख किया था। एक सप्ताह तक मरवाही परिक्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद यह दल फिर वापस लौट आया। जिससे वन विभाग एवं ग्रामीणों की फिर चिंता बढ़ गई है।

Spread the word