खदान बंद कराने पहुंचे ग्रामीणों को बेरियर पर रोका, प्रदर्शनकारियों ने किया हंगामा
कोरबा 5 जुलाई। कोयलांचल के गेवरा बस्ती निवासी ग्रामीणों, पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों ने आज अपने 7 सूत्रीय मागों को लेकर कुसमुंडा खदान को बंद कराने की कोशिश की। लेकिन खदान में प्रवेश करने के पहले उन्हें सीआईएसएफ बेरियर के पास रोक दिया गया। बरसती पानी में बेरियर पर रोके जाने से प्रदर्शनकारी भडक़ उठे और हंगामा मचाने लगे। फलस्वरूप वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
बेरियर पर हंगामा व प्रदर्शनकारियों के पहुंचने की जानकारी मिलते ही एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी बीके जेना महाप्रबंधक खनन कुसमुंडा, डीसी कुंडु स्टाफ ऑफिसर खनन, पीके जैन कार्मिक प्रबंधक, बी के ण्राय सिविल अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को मनाने की कोशिश करने लगे लेकिन वे नहीं माने और आंदोलनकारी मुख्य महाप्रबंधन आर पी सिंह को बुलाने तथा उन्हीं से चर्चा की मांग पर अड़े रहे। करीब घंटे भर चले मान-मनौव्वल के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो अंततःमुख्य महाप्रबंधक सिंह को मौके पर पहुंचना पड़ा। उन्होंने वहां पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें अपने 7 सूत्रीय मांगों से अवगत कराया। चर्चा कर श्री सिंह ने उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया तब आंदोलनकारी माने और वहां से लौटे। सीजीएम ने आश्वासन दिया कि ब्लास्टिंग को कम कर इससे हुए नुकसान की सर्वे करायी जाएगी और क्षतिपूर्ति दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। नाली, सडक़ की समस्याओं पर जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान गेवरा बस्ती पार्षद अजय प्रसाद, वार्ड क्रमांक 58 के पार्षद बसंत चंद्रा, 61 आदर्शनगर पार्षद शाहिल कुजूर, 62 के पार्षद पति विनय विंध्यराज, पूर्व विधायक प्रतिनिधि संतोष राठौर, नरेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।