सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आप करेगी चक्काजाम आंदोलन
कोरबा 4 जुलाई। शहर से अन्य जिलों को जोड़ने वाली सड़कों की हालत काफी जर्जर हो गई है। इन सड़कों की मरम्मत कराने की मांग आम आदमी पार्टी ने की है। आप कार्यकर्ताओं ने कहा है कि बाल्को क्षेत्र की स्थिति काफी खराब हो गई, इससे दुर्घटनाएं भी बढ़ने लगी है, पांच दिन के भीतर सड़क की मरम्मत नहीं कराई जाती है तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
शहर ही नहीं अपितु उपनगरीय क्षेत्र की सड़क लगातार जर्जर होते जा रही है। सूखे की स्थिति में धूल प्रदूषण से आमजन त्रस्त रहते हैं, तो दूसरी तरफ सड़को के गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से एक्सीडेंट की संभावना बहुत अधिक हो जाते है। आप ने कहा कि कुछ दिन पहले बाल्को की एक शिक्षिका की बाल्को-रिसदी मार्ग में गड्ढे के कारण दुर्घटना की शिकार होने से मृत्यु हो गई है। इस घटना के बावजूद शासन-प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं है। उन्होंने कहा कि बाल्को से रिसदी, बाल्को से दर्री, बाल्को से आइटीआई चौक तक की रोड़ को तत्काल सुधारने के साथ सभी गढ्डों को भरा जाए, ताकि किसी भी नागरिक का हंसता खेलता परिवार को उजड़ने से बचाया जा सके। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि यदि पांच दिनों के अंदर यह कार्य चालू नहीं किया गयाए तो आम आदमी पार्टी द्वारा अन्य सभी सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन के साथ चक्काजाम किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते वक्त छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु चंद्रा, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, आनंद सिंह, काशीनगर वार्ड अध्यक्ष रमजान खान, गौरव यादव उपस्थित रहे।