जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करने केंद्र से 6 अधिकारी की टीम पहुंची रायपुर

रायपुर 30 जून। जल के बिना जीवन अधूरा है गांव गांव जल पहुंचाने का काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है।

इस संबंध में रायपुर के सिविल लाइन में स्थित जल जीवन मिशन के अतिरिक्त संचालक श्री अजय साहू से मिली जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन की विभागीय समीक्षा बैठक की गई इसी सिलसिले में दिल्ली से जल जीवन मिशन के केंद्रीय अधिकारियों के 6 सदस्य की टीम रायपुर प्रवास पर पहुंची एवं जल जीवन मिशन के संबंध में समीक्षा हेतु चर्चा की गई। तत्पश्चात इन केंद्रीय अधिकारियों का दौरा कार्यक्रम महासमुंद, धमतरी, बलोदा बाजार और रायपुर जिले मैं किया गया एवं दोपहर 3:00 बजे से समीक्षा बैठक किया गया जिसमें जल जीवन मिशन के अधिकारी एमडी श्री प्रकाश एवं अतिरिक्त संचालक अजय साहू एवं अन्य अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक कर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के सभी प्रकार के कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इन केंद्रीय अधिकारियों की टीम छत्तीसगढ़ के इन चार जिलों में निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देंगे। जल जीवन मिशन के केंद्रीय अधिकारियों के 6 सदस्य की टीम दिनांक 29 जून 2021 से 3 जुलाई 2021 तक रहेंगे। इस दौरान इन चार जिलों का भ्रमण करना है। केंद्रीय अधिकारियों के साथ विभाग के अधिकारी भी इसमें जाएंगे और कार्यों का निरीक्षण करेंगे। हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल जीवन मिशन के कार्यों का शुभारंभ किया गया और वर्चुअल उद्घाटन भी किया गया।

Spread the word