नजूल के लिए भूमि मापन में हेराफेरी का आरोप ,भाजपा पार्षदों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप की जांच की मांग
पथरिया। नगर पंचायत क्षेत्र में नजूल की जमीन के लिए राजस्व विभाग द्वारा भूमि मापन का कार्य किया जा रहा है जिसे नगर के 4 भाजपा पार्षद एक निर्दलीय पार्षद ने दोषपूर्ण बताते हुए नगरपालिका अधिनियम का खुला उलंघन बताया है और पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर 40 साल से बसे बसाहट का मापन नही कर खाली पड़े दखलरहित जमीनों की मापन करने की मांग के साथ अब तक बसाहट क्षेत्रो में कई गई मापन को रद्द करने की मांग की है ।ज्ञापन सौंपने के बाद नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष प्रकाश रॉय ने बताया कि नगर पंचायत पथरिया में 40 साल से निवास कर रहे नागरिकों के भूमि का मापन कर भू भाटक के अंतर्गत शासकीय दर पर खरीदने के लिए परेशान करने की मंशा से बसाहट का मापन किया जा रहा है उनका कहना है कि भले ही पथरिया को नगर पंचायत का दर्जा है पर अभी भी यहां अधिकतर मजदूर वर्ग के और किसान है जो आर्थिक रूप से सम्प्पन भी नही है ऐसे में अपने खुद के काबिज जमीन के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे जो न्यायोचित नही है । इसी तरह नगर पंचायत के निर्दलीय पार्षद एवं पूर्व उपाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि गोपनीय तरीके से नजूल की जमीन के लिए मापन किया जा रहा है और नगर के कुछ रसूखदार लोगो के इशारे पर खाली जमीन को चहेतों के नाम कब्जा चढ़ाया जा रहा है वही बसाहट में जर्जर पड़े मकान और अर्धनिर्माण मकानों को खाली जमीन बताया जा रहा है यह सब योजनाबद्ध तरीके से कुछ लोगों को लाभ पहुचाने के मंशा से किया जा रहा है इससे आम नगरवासियों को भविष्य में।कई परेशानियों से जूझना पड़ेगा इसलिए हम सभी विपक्षी पार्षद एसडीएम से इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग किये है।ज्ञापन सौंपने वालो में नेताप्रतिपक्ष प्रकाश राय, मनोज पांडेय , विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव ,राम बघेल , ममता यादव , मनीष यादव ,रविन्द्र बघेल शामिल रहे ।
जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में हो मापन
भाजपा पार्षदों ने राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि नगर में नजूल भूमि के लिए मापन नगर के जनप्रतिनिधियों के सम्मुख हो जिससे भूमि मापन में मनमानी को रोका जा सके और नियमानुसार मापन किया जा सके । विपक्षी पार्षदों के अनुसार वर्तमान में पटवारी और आरआई द्वार गुपचुप और मनमाने ढंग से भूमि का मापन कर रहे है उनका मानना है कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति बिना भूमि मापन कार्य नगरीय निकाय अधिनियम का उलंघन है ।
वार्डवार मापन को सार्वजनिक
विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव ने बताया कि नगर के 15 में से 8 वार्डों में भूमि मापन कार्य पूर्ण किया जा चुका है।लेकिन रिकार्ड में क्या लिखा जा रहा है नगवासियो को ही पता नही है जो नगर में जमीन घोटाले की तैयारी प्रतीत होती है उन्होंने बताया कि द्वेषपूर्ण तरीके से कई जगहों पर काबिज व्यक्ति के नाम के स्थान पर उसे खाली स्थान बताया जा रहा है वही नगर के कुछ महत्पूर्ण खली जगहों को आसपास के गावों में निवासरत व्यक्तियों के नाम।मे चढ़ाया जा रहा है ।इसलिए वार्डवार मापन का रिकार्ड सर्वाजनिक किया जाने की मांग करते है ।
प्रिया गोयल एसडीएम पथरिया – नगर के जनप्रतिनिधियों से ज्ञापन प्राप्त हुआ है मामले की जानकारी लेकर उचित कदम उठाएंगे ।