शिवसेना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना, कही ये बात
मुंबई 24 जून : कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली, उनकी गलतियों की आलोचना करते हैं. लेकिन यह सब सिर्फ ट्विटर पर ही दिखाई देता है.
बता दें कि कोरोना काल में राहुल गांधी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. उनकी तरफ से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. वह कोरोना, अर्थव्यवस्था की स्थिति पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
सामना के लेख में आगे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र है. लिखा है कि लोगों के गुस्से के बाद भी बीजेपी को खुद पर भरोसा है कि उनकी सरकार खतरे में नहीं है. आगे लिखा गया है कि इसकी वजह कमजोर और विघटित विपक्षी पार्टियां हैं.
साथ ही यह भी लिखा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाव-भाव पहले के मुकाबले अब बदले हुए हैं. दावा किया गया है कि अब के हाव-भाव से साफ पता चलता है कि वह समझ गए हैं कि देश के हालात अच्छे नहीं हैं और स्थिति उनके कंट्रोल से बाहर है.
लेख में शरद पवार के घर हुई विपक्षी पार्टियों की मीटिंग का भी जिक्र किया गया है. लेख में मीटिंग को सराहा गया है. बता दें कि संभावित तीसरे मोर्चे पर चर्चा के लिए यह मीटिंग हुई थी. इसमें कांग्रेस और शिवसेना शामिल नहीं हुई थी. शिवसेना ने लिखा है कि कांग्रेस जो कि महा विकास अघाड़ी की पार्टनर भी है, उसे भी ऐसी बैठकों में शामिल किया जाना चाहिए.