CGPSC ने किया मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानें कब, क्या?
रायपुर 18 जून। CGPSC ने मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इससे पहले पीएससी ने मुख्य परीक्षा की तारीख को टाल दिया था। अब जुलाई में मुख्य परीक्षाएं होगी। पीएससी ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
तय शेडयूल के मुताबिक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 की परीक्षाएं 26 जुलाई, 27 जुलाई, 28 जुलाई और 29 जुलाई को प्रदेश के प्रदेश जिलों के अलग-अलग परीक्षा केंद्र में आयोजित की जायेगी। 26 जुलाई को 9 से 12 बजे LANGUAGE और 2 से 5 बजे तक पेपर-2 ESSAY की परीक्षा होगी।
वहीं 27 जुलाई को सुबह 9 से 12 पेपर-3 जेनरल स्टडीज-1 और 2 से 5 बजे जेनरल स्टडीज -2 की परीक्षा होगी। वहीं 28 जुलाई बुधवार को सुबह 9 बजे पेपर-5- जनरल स्टडीज -3 और 2 से 5 बजे तक जनरल स्टडीज -4 और 29 जुलाई को 9 बजे से 12 बजे तक पेपर -7 जनरल स्टडीज -5 की परीक्षा होगी।