स्वच्छता विभाग के अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

0 मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री से की गई शिकायत
कोरबा. नगर पालिक निगम के स्वच्छता विभाग में पदस्थ अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा अधिकारी की शिकायत मुख्यमंत्री सहित नगरीय प्रशासन मंत्री से की गई है.
भारतीय सफाईकर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष निलेश लंगोटे ने उक्त शिकायत की है. शिकायत पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि नगर निगम कोरबा में पदस्थ स्वच्छता अधिकारी सुनील द्विवेदी मिशन क्लीन सिटी में सफाई का कार्य देख रहे हैं. स्वच्छता मित्र महिलाओं व सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अधिकारी का व्यवहार ठीक नहीं है. उनके साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें अपमानित किया जाता है. वहीं राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सिकंदर उसरवर्षा ने भी सुनील द्विवेदी पर सफाई मित्र महिलाओं से दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. अधिकारी पर विभागीय कार्यवाही के साथ अन्यत्र स्थानांतरण की मांग की गई है.

Spread the word