एमजेएफ अग्रवाल का लायंस सदस्यों ने किया स्वागत
कोरबा 13 जून। दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स मल्टीपल 3233 के नव निर्वाचित मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल का लायंस क्लब कटघोरा-छुरी परिवार ने भव्य स्वागत किया।
उक्ताशय की जानकारी प्रदान करते हुए लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के अध्यक्ष लायन अजय गर्ग ने बताया कि एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल जो कि वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिनका यह सत्र 30 जून 2021 को समाप्त होने जा रहा है। 1 जुलाई 2021 से 30 जून 2022 के लिए लायंस इंटरनेशनल का नवीन सत्र प्रारंभ होना है जिसके लिए मल्टीपल की कमान एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल को सौंपा गया है, यहां यह बताना लाजिमी होगा कि मल्टीपल 3233 के अंतर्गत पांच डिस्ट्रिक्ट है जिसका कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान को मिलाकर एक मल्टीपल कहलाता है । 27 वर्षों के इतिहास में यह दूसरी मर्तबा ऐसा हुआ है, जब इस पद पर कोरबा को नेतृत्व प्राप्त हुआ है, इससे पूर्व एमजेएफ लायन राजेंद्र तिवारी को यह गौरव प्राप्त हो चुका है। 9 फरवरी 2021 को राजस्थान के उदयपुर में मल्टीपल कांफ्रेंस राधावल्लभ चतुर्थ कन्वेंशन में पूरे मल्टीपल के सर्वश्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का खिताब हासिल करने के साथ-साथ चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल कर लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने पूरे डिस्ट्रिक्ट को गौरवान्वित किया है। सडक़ मार्ग से मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए आज कटघोरा क्षेत्र में जीत के बाद प्रथम आगमन पर लायंस क्लब कटघोरा-छुरी परिवार के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उत्साह के साथ ला जयप्रकाश का आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया पूरे सफर में उनके साथ पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन राजेंद्र तिवारी, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बसंत मिश्रा एवं लायन आशीष अग्रवाल साथ थे उन सभी का भी फूलमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के निवृत्तमान अध्यक्ष लायन अजय धनोदिया, अध्यक्ष लायन अजय गर्ग, उपाध्यक्षगण लायन मनोज अग्रवाल व लायन नरेन्द्र अग्रवाल, सचिव लायन घनश्याम शर्मा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राकेश पाण्डेय व लायन अजय श्रीवास्तव, पीआरओ लायन सुधीर पाण्डेय, टेलट्विस्टर लायन अमित मित्तल, लायन राजूदास दीवान, लायन राकेश शर्मा सहित क्लब के सभी सदस्य व पदाधिकारी गण उपस्थित थे।