स्टेट लेवल ऑनलाइन चेस चैंपियनशिप रायपुर की रीदम सिंघल व कोरबा की परी तिवारी का नेशनल चैंपियनशिप हेतु चयन
कोरबा 8 जून। छत्तीसगढ़ चेस एडहॉक कमेटी व छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल ऑनलाइन चेस चैंपियनशिप के तहत अंडर 18 गर्ल्स केटेगरी की स्पर्धा सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता आर्गेनाइजर हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि टोरनेलो फार्मेट पर चल रही इस ऑनलाइन चैंपियनशिप में-13 बालिकाओं ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता कुल 5 चक्रों में खेली गई जिसमें रायपुर की रीदम सिंघल व कोरबा की परी तिवारी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ की टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की। तथा तीसरा स्थान कोरबा की जशमन कौर ने हासिल किया। वही बालक वर्ग मे प्रभमन सिंह ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया तथा बॉय वर्ग मे उन्हें छठा स्थान प्राप्त हुआ। जिला शतरंज संघ कोरबा के अध्यक्ष आर एल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
प्रतियोगिता में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वालों के नाम इस प्रकार है.1रीदम सिंघल 5 अंक, 2 परी तिवारी 3.5अंक, 3 जसमन कौर 3 अंक, 4 ओस गुप्ता 3 अंक, 5 प्राची यादव 3 अंक, 6सानिया ध्रुवंशी 3 अंक, 7 सौम्या अग्रवाल 2.5अंक, 8 अभिश्री शर्मा 2.5 अंक, 9 तनीषा ड्रोलिया 2 अंक,10 इच्छा साहू 2 अंक। उक्त प्रतियोगिता फीडे आर्बिटर रविकुमार की देख रेख में फीडे ऑर्बिटर रोहित यादव नेशनल आर्बिटर अनीश अंसारी व आशुतोष साहू द्वारा स्पर्धा का कुशल संचालन किया जा रहा है।