शहरी क्षेत्र में आर्थिक मजबूती का माध्यम बने गोठान
कोरबा 30 मई। शहरी क्षेत्र में सरकारी योजना के अंतर्गत संचालित हो रहे गोठान बहुआयामी केंद्र के तौर पर स्थापित हो गये है। यहां की गतिविधियों के कारण अब ये आर्थिक मजबूती को भी दिशा दे रहे है।
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कुल सात स्थानों पर ऐसे गोठानों की स्थापना शुरू कराई गई है। यहां पर गौवंश का संरक्षण करने के साथ गौकाष्ठ भी तैयार की जा रही है। महिलाओं के स्व.सहायता समूहों को इससे जोड़ा गया है। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पिछले दिनों पोड़ीबहार गोठान में वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री प्रारंभ कराई। सभी गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार की जा रही है। इसकी मार्केटिंग भी हो रही है। निर्माण से जुड़े लोग इससे लाभान्वित हो रहे है।