पीएम योजना जागरूकता अभियान की जिला कार्यकारिणी गठित
कोरबा 27 मई। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के जिला अध्यक्ष डा नागेंद्र नारायण शर्मा ने जिला कार्यकारिणी समिति का गठन किया।
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनित कौशिक, राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने, संभाग अध्यक्ष डा संतोष मोदी की सहमति से कोरबा लोकसभा अध्यक्ष डा देवेन्द्र कुमार कश्यप की अनुशंसा बनाई गई कार्यक्रारिणी में जिला महामंत्री डा राजेश राठौर कोरबा, संजय कूर्मवंशी दर्री एवं दीपक पटेल बरपाली, जिला उपाध्यक्ष डा संजय वैष्णव उरगा, डा सौरभ जायसवाल कटघोरा, सुनील पटेल कोरबा, जिला मंत्री गिरीश नामदेव, डा विजय राठौर हरदी बाजार व पवन मैत्री करतला, जिला कोषाध्यक्ष सी, अमित भोजसिया, जिला मीडिया प्रभारी राजेश यादव सलिहाभाठा, जिला इंटरनेट मीडिया प्रभारी डा शेखर ताम्रकार सोहागपुर, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी टोपराज पटेल, जिला कार्यालय प्रभारी आशीष धमेचा को व जिला कार्यकारिणी सदस्य बजरंग खड़िया, राजेश धीवर बालको, नीती कौर दीपका, अनुराग डुबानी कटघोरा, सावित्री पटेल बांकीमोंगरा, मीना सिन्हा दीपका, हरेंद्र सिंह बांकीमोंगरा, रविंद्र सोनी तिलकेजा, रामाधार पटेल चंद्रनगर, फिरूराम पटेल चंद्रनगर, यात्रीक पटेल मानिकपुर, कमलेश चंद्राकर तुमान व उमेश पटेल को मनोनीत किया गया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष डा नागेन्द्र नारायण शर्मा ने कहा कि जिले के सभी ब्लाक से ऐसे कर्मठ, युवा, राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की है जो प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर कार्य करेगी। जिससे अंतिम व्यक्ति तक न केवल इसकी जानकारी पहुंचेगी अपितु उन्हें इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सके। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्यों से कहा कि सभी मिलकर टीम वर्क के साथ योजना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री की सभी जनकल्याणकारी योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर उससे उन्हें लाभान्वित करेंगे।