कोरबा – टूलकिट मामले पर आज भाजपा ने किया जिले के सभी पुलिस थाना-चौकियों के सामने धरना प्रदर्शन
कोरबा 24 मई। पिछले दिनों भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा, कांग्रेस के देशविरोधी चरित्र का पर्दाफ़ाश करते हुए कांग्रेस का बनाया हुआ टूलकिट मीडिया के सामने लेकर आये थे । जिसके बाद पूरे देश में कांग्रेस के विरोध में एक लहर सी उठी और कांग्रेस के विरोध में लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली । छत्तीसगढ़ राज्य में भी लाखों कार्यकर्ताओ के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा ट्विटर पर टिप्पणी की गई । लेकिन लोकतंत्र की हत्यारी भूपेश बघेल की सरकार द्वारा अभिव्यक्ति की आज़ादी का दमन करते हुए गैर जमानती धाराओं में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करवाया गया।
21 मई को पूरे प्रदेश के प्रत्येक बूथ तक लाखो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने “#भूपेश हमे भी करो गिरफ्तार” की तख्तियां लिए अपने अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन किया ।तत्पश्चात 22 मई को भाजपा के 5 पदाधिकारियों द्वारा समस्त जिला मुख्यालयो में थाना व चौकीयो के सामने धरना दिया गया । आज 24 मई को इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी कोरबा जिले के समस्त थाना चौकियों में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 5-5 कार्यकर्ताओं ने धरना दिया । समस्त कार्यकर्ताओं ने मैं भी हूं डॉक्टर रमन हमें भी करो गिरफ्तार के नारों के साथ अपनी गिरफ्तारी की मांग की ।
इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधायक श्री ननकीराम कंवर ने करतला में, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो ने बालकों में, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने दर्री में, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखन लाल देवांगन ने कटघोरा में तथा जिले के समस्त वरिष्ठ नेतृत्वकर्ताओं ने भी विभिन्न थाना चौकियों में धरना प्रदर्शन में भाग लिया ।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोरबा के समस्त थाना-चौकियों में धरना देने वाले 5-5 लोगो के नाम तय किये गए थे । आज कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पदाधिकारी पैदल मार्च करते हुए थाना-चौकियों तक पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन्होंने प्रदेश सरकार के अराजकता के विरोध में धरना देकर अपनी भी गिरफ्तारी की मांग की ।
आज जिले में धरना देने वाले 5-5 पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार है –
कोतवाली कोरबा
श्री परविंदर सिंह, श्री अनूप अग्रवाल, श्री योगेश मिश्रा,श्री विकास अग्रवाल, श्री रंजू यादव
मानिकपुर चौकी
श्री सरजू अजय, श्रीमती मनोरमा शर्मा, श्रीमती दीपा राठौर, श्रीमती प्रमिला सागर, श्रीमती उर्वशी राठौर,
टी.पी. नगर चौकी
श्री झकेन्द्र देवांगन, श्रीमती संजू देवी राजपूत, श्रीमती सुमन सोनी, श्रीमती रानी यादव, सुश्री रितु चौरसिया
बाल्को थाना
श्री विकास महतो, श्री शिवबालक सिंह , डॉ आलोक सिंह, श्री हितानंद अग्रवाल,श्री सत्येंद्र दुबे
दर्री थाना
डॉ राजीव सिंह, श्री मनोज अग्रवाल, श्री राज जायसवाल, श्री प्रवीण राय, श्री प्रेमचंद पांडेय
रामपुर चौकी
सुश्री श्यामा कंवर, श्री प्रकाश अग्रवाल, श्री नरेंद्र देवांगन, श्री अजय विश्वकर्मा, श्री पंकज सोनी
सीएसईबी चौकी
श्री आरिफ खान,श्री मनोज मिश्रा, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती वैशाली रत्नपारखी
कुसमुंडा थाना
श्रीमती उमा भारती सराफ, श्रीमती सुनीता पाटले, श्रीमती रजिंदर कौर बग्गा, श्री लक्ष्मीकांत जगत, श्रीमती बॉबी गभेल
बाकीमोंगरा थाना
श्री भागवत विश्वकर्मा, श्री अजीत कैवर्त, श्रीमती कमला बरेठ, श्री उदय शर्मा, श्रीमती शैल राठौर
कटघोरा थाना
श्री लखन लाल देवांगन, श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री संतोष देवांगन, श्रीमती ललिता डिकसेना, श्री संजय शर्मा
दीपका थाना
श्री मनोज शर्मा, श्री राजेंद्र राजपूत, श्री अनूप यादव, श्रीमती बुधवारा देवांगन, श्री अरुणिश तिवारी
हरदी बाजार चौकी
श्री नरेश टंडन, श्री हरीश थारवानी, श्री सतविंदर पाल बग्गा, श्री विनोद यादव, श्री विजय राठौर
उरगा थाना
श्री राजेंद्र पांडे, श्री कुल सिंह कंवर, श्री प्रदीप पटेल, श्री अविनाश कँवर, श्री हरीश साहू
करतला थाना
श्री ननकीराम कंवर, श्री टिकेश्वर राठिया, श्री आकाश सक्सेना, श्री नागेंद्र ठाकुर, श्री राम कुमार गभेल
श्यांग थाना
श्री संदीप कंवर, श्री हेमलाल झारिया, श्री महेश्वर पांडे, श्री जितेंद्र अग्रवाल, श्री विकास अग्रवाल
रजगामार थाना
श्री प्रफुल्ल तिवारी, श्रीमती रेणुका राठिया, श्री लक्ष्मी श्रीवास, श्री ताज सिद्दीकी, श्री राजू प्रसाद गुप्ता
लेमरू थाना
श्री श्याम लाल मरावी, श्री अनिरुद्ध चंद्रा, श्री धनसिंह कंवर, श्री रवि मानिकपुरी, श्री हरिशंकर यादव
पाली थाना
श्री पवन गर्ग, श्री संजय भावनानी, श्री अजय जायसवाल, श्री चिंटू राजपाल, श्री रोशन सिंह ठाकुर
पसान थाना
श्री शिव मोहन सिंह उइके, श्री प्रताप सिंह मरावी, श्री राम नारायण उरेती, श्री संदीप जाखड़, नसीम खान
मोरगा चौकी
श्री रवि मरकाम, श्री राकेश जायसवाल, श्री प्रहलाद सिंह बिंझवार, श्री संतोष जायसवाल, श्री सुरेश जायसवाल,
कोरबी चौकी
श्री चंद्रप्रकाश उर्रे, श्री ठंडी राम, श्री मनोज यादव, श्री बालेश सिंह, श्री प्रमोद सरकार
बांगो थाना
श्री रघुनंदन जयसवाल, डॉ पवन सिंह, श्री वीरेंद्र मरकाम, श्री राम कुमार यादव, श्री राजेश चतुर्वेदी
इस कार्यक्रम के आयोजन में आईटी सेल के जिला संयोजक नवदीप नंदा, अजय चंद्रा, कार्यालय प्रभारी अमीलाल चौहान, मीडिया सह प्रभारी पवन सिन्हा, युवा मोर्चा महिला मोर्चा समेत समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ व मंडलो की पूरी टीम, धन्नू दुबे, मनीष मिश्रा, लुकेश्वर चौहान सहित अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा ।