नहीं रहे प्रखर राष्ट्रवादी, गांधीवादी विचारक एल एन कड़वे, कोरबा में दौड़ी शोक की लहर

कोरबा 23 मई। जिले के गांधीवादी विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी, विख्यात समाजसेवी, उन्नयन संस्था के संस्थापक एवं लेखक एल एन कड़वे का ( इनकी अंतिम पुस्तक कर्म योगी इनके जीवित रहते, कल ही प्रकाशित हुई) आकस्मिक निधन शनिवार दिनांक 22 मई 2021 रात्रि 11.00 बजे जिला चिकित्सालय कोरबा में हुआ। वे लंबे अरसे से अस्वस्थ चल रहे थे।

रविवार को उनके निवास स्थान EWS -01 डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर फेस – I, से सुबह 11.00 बजे अन्तिम यात्रा निकली और पौड़ी बहार मुक्तिधाम में उनकाअंतिम संस्कार किया गया। स्वर्गीय कड़वे अपने पीछे धर्मपत्नी, 4 पुत्रों और 2 पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

स्वर्गीय कड़वे के निधन से पूरे नगर सहित जिले में शोक की लहर है। स्वर्गीय एल एन कड़वे का व्यवहार, सादगीपन एवं उनके विचार लोगों के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहे।

कुछ माह पूर्व ही उनसे न्यूज़ एक्शन सम्पादक की उनसे भेंट हुई थी। तब उन्होंने एक साथ फोटो लेने का आदेश दिया था। फोटो लेने के बाद उन्हें दिखाने पर वे खुश हुए। उनका व्यवहार हमेशा मेरे, गेंदलाल शुक्ल के प्रति, सहृदय अभिभावक की तरह रहा। न्यूज़ एक्शन परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। हम विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

Spread the word