कोरबा में कोरोना जागरूकता अभियान एक रोल माडल बनेगा – जितेंद्र शुक्ला, IAS
कोरबा- शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा आयोजित कोरोना बचाव एवं रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान संबंधी आनलाईन आभासीय बैठक में विद्यार्थियों, पालको, व्याख्याता व प्राचार्य गणों से चर्चा करते हुए आई ए एस श्री जितेंद्र शुक्ला संचालक ,लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने कहा कि कोरबा में चलाए जा रहे कोरोना बचाओ जन जागरूकता कार्यक्रम हमारे प्रदेश के लिए एक रोल मॉडल बनेगा । इसके लिए आप सभी जमीनी स्तर पर काम कर रहे समस्त शिक्षक और विद्यार्थियों तथा सहयोगियों को मेरी शुभकामनाएं । निश्चित रूप इस से वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक दूसरे को सही जानकारी देने , ग्रामीण लोगों के बीच कुछ भ्रामक जानकारियों को दूर करने में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी । उन्होंने अविभाजित जिला बिलासपुर के पेंड्रा में एसडीएम कार्यकाल के दौरान विकट मलेरिया बीमारी के संक्रमण को रोकने ऐसे ही शिक्षक और विद्यार्थियों के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई थी और वहां मलेरिया उन्मूलन में सहयोग मिला था । उन्होंने कहा आप सभी शिक्षा के क्षेत्र में जो विविध नवाचार कर रहे हैं वह सराहनीय है । यह हम सब के लिए अच्छा है और इसे सतत बनाए रखना आप सब की जिम्मेदारी है । जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने शिक्षा विभाग कोरबा के द्वारा चलाए जा रहे सतत अभियान की जानकारी दी । डॉ अनिता सिंह प्राचार्य ने संपूर्ण कोरबा जिले की जागरूकता कार्यक्रम के आंकड़े बताकर लाखों लोगों तक सकारात्मक संदेश पहुंचाने के प्रचार -प्रसारे माध्यमों से अवगत कराया । एम आर श्रीवास प्राचार्य तिलकेजा ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए किये प्रयास की जानकारी दी फरहाना अली प्राचार्य स्याहीमुड़ी ने संचालक को जिला में इंस्पायर अवार्ड पर उल्लेखनीय कार्य करने की स्थिति से अवगत कराया । सी आर देवांगन प्र प्राचार्य ने पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में अस्सी हजार लोगों को जागरूक कर महामारी को रोकने संबंधी जानकारी दी । मनोज सराफ प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली ने क्षेत्र में चल रहे पूर्ण जागरूकता कार्यक्रम से राहत मिलने व कोरोना पाजेटिव मरीज कम होना बताया । जानकारियां दी और इसे सफल बताया ।
गूगल मिट आभासीय बैठक का संचालन निशा चंद्रा एवं मंजुला श्रीवास्तव व्याख्याता द्वय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वनाथ कश्यप प्राचार्य पोड़ी लाफा,पुरुषोत्तम पटेल प्राचार्य तुमान करतला,एवम कामता जयसवाल प्रभारी प्राचार्य तुमान का सहयोग रहा। संयुक्त संचालक आर एस चौहान ,लोक शिक्षण संचालनालय बिलासपुर ने भी संदेश दिया व अभियान को सतत जारी रखने की प्ररेणा दी ।डी पी आई श्री जितेन्द्र शुक्ला ने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए और कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए आ रही बाधाओं तथा टीकाकरण से संबंधित आ रही समस्याओं से संबंधित प्रश्नों के बारे में जिज्ञासाओं को शांत करते हुए भ्रामक जानकारियों से दूर रहने की सलाह दी और शासन प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करते हुए इस विकट कोरोना महामारी से निपटने कहा । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य विवेक लांडे व व्याख्याता किरण दुबे ने भी विद्यालय से संबंधित चर्चा की ।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में योगेश शिवहरे,एडिशनल डायरेक्टर,एससीईआरटी,आशुतोष चावरे,डिप्टी डायरेक्टर, डी पी आई, ए सी काबरा ज्वाइंट डायरेक्टर,डीपीआई,तथा आर एस चौहान ज्वाइंट डायरेक्टर बिलासपुर भी उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन डॉ फरहाना अली प्राचार्य स्याहीमुड़ी द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में गूगल मिट लिंक पर 100+ लोग जुड़े रहें तथा राकेश टंडन व्याख्याता उतरदा एवम उत्कर्ष चंद्रा कक्षा सातवीं द्वारा फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से लाईव दिखाया गया ।