कोरबा पुलिस द्वारा डीजल चोरों पर बड़ी कार्यवाही

दोनों प्रकरण में शातिर डीजल चोरों को न्यायालय भेजकर जेल दाखिल कराया गया

कोरबा 14 मई। पुलिस अधीक्षक श्री अभषेक मीना के निर्देश पर डीजल, कबाड़, कोयला, जुआ, सट्टा आदि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और अंकुश लगाने हेतु सभी थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र में लगातार सघन कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन एवं रामगोपाल करियारे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, खोमन लाल सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के नेतृत्व में क्षेत्र के थाना प्रभारियों के सहयोग से अवैध कारोबारियों पर सतत निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में थाना दीपका अंर्तगत पेट्रोलिंग ड्यूटी दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम चैनपुर रतिजा मेन रोड पुल के पास झाड़ियों के पीछे से दो संदिग्ध व्यक्तियों को लूकते छुपते पाए जाने पर घेराबंदी किया गया जिसमें एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया तथा दूसरे को मौके पर पकड़ा गया है जिसने अपना नाम पुरुषोत्तम कुमार यादव पिता स्वर्गीय भुजबल यादव उम्र 30 वर्ष पता बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर का होना बताया जिसके निशानदेही पर झाड़ियों के पीछे से 12 नग नीले रंग का 35 लीटर वाली जरीक़ेन बरामद किया गया। जिसमें प्रत्येक में 35-35 लीटर डीज़ल जुमला 420 लीटर डीज़ल कीमती करीबन 37380 ? जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना में इस्तगासा क्रमांक 01-2021 धारा41-1-4, 379, 34 जा. फौ.भादवि तैयार कर रिमांड हेतु न्यायालय पेश करने रवाना किया गया। 12 नग नीले रंग की 35 लीटर वाली जरीकेन जिसमें जुमला 420 लीटर डीजल भरा हुआ है कीमती 37380? गिरफ्तार आरोपी पुरुषोत्तम कुमार यादव पिता स्वर्गीय भुजबल यादव उम्र 30 वर्ष पता बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा।

इसी तरह थाना कुसमुंडा अन्तर्गत कुसमुण्डा एसईसीएल खदान से कुछ लोग डीजल चोरी कर ले जा रहे है, कि इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में कुसमुण्डा पुलिस टीम को सर्वमंगला कुसमुण्डा खदान बेरियर के आगे नहर रोड के पास कुछ लोग दिखे, पुलिस द्वारा घेराबंदी किया गया जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पूछने पर अपना नाम सेलवम बरई उर्फ चेलवा पिता रामदास बरई उम्र 35वर्ष निवासी मोतीसागर पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा का निवासी होना बताया जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 35-35 लीटर वाले जरीकेनों में कुल 22 जरीकेन 770 लीटर डीजल को कुसमुण्डा खदान से चोरी कर बोलेरो मैक्सी टेंकर क.सीजी 10 वी 2692 में भरने वाले थे। उपरोक्त जप्तशुदा वाहन बोलेरो मैक्सी टेंकर क.सीजी 10 वी 2692 एवं 35-35 लीटर वाले जरीकेनों में कुल 22 जरीकेन 770 लीटर डीजल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस द्वारा लगातार डीजल चोरों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी सेलवम बरई उर्फ चेलवा पिता रामदास बरई उम्र 35वर्ष निवासी मोतीसागर पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ.ग। दोनों प्रकरणों में कुल जप्ती 1190 लीटर डीजल जप्त करते हुए कोरबा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही किया गया है। दोनों कार्यवाही में कुसमुंडा और दीपका पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

Spread the word