56 बिस्तरयुक्त आइसोलेशन सेंटर तैयार, सेवा भारती और कृष्णा गु्रप देगा सेवा
कोरबा 10 मई। महामारी के दौर में लोगों को राहत देने के लिए अकेले सरकार कुछ नहीं कर सकती। सामाजिक संगठनों के साथ-साथ नागरिकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी भूमिका निभाएं। अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट, सेवा भारती और कृष्णा ग्रुप कोरबा के सहयोग से इस दिशा में काम शुरू किया गया है। शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा के छात्रावास में 56 बिस्तर का कोविड आइसोलेशन सेंटर तैयार कर लिया गया है। औपचारिक शुभारंभ के साथ यहां मरीजों का उपचार हो सकेगा।
इन संगठनों ने पिछले दिनों बैठक करने के साथ परेशान हाल लोगों को राहत देने के इरादे से सुझाव दिए और इस पर काम करना तय किया। शीघ्रता से बनाई गई योजना में सभी का साथ मिला। क्षेत्र के अनेक समाज सेवियों ने इस कार्य में अपनी भूमिका तय करना सुनिश्चित किया है। बताया गया कि यहां के 28 कमरों में 56 बिस्तर और अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था कर ली गई है। आज शाम तक हर तरह के प्रबंध यहां पर पूरे कर लिए जाएंगे। आइसोलेशन सेंटर में रखे जाने वाले लोगों को समय पर चाय-नास्ता और भोजन के साथ-साथ दवाएं और जरूरी संसाधन प्राप्त हों इसकी योजना तैयार हो गई है। पूरा काम व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा। आइसोलेशन सेंटर प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सेवा भावियों ने बताया कि इस सेंटर के प्रगति और मरीजों की कुशलता के संबंध में अपडेट जारी किये जाएंगे