नारायणपुर थाने में कोरोना ब्लास्ट, एसपी ऑफिस में पदस्थ ए एस आई की मौत,
![](http://newsaction.co.in/wp-content/uploads/2021/05/1618368287243.jpg)
रायपुर 3 मई: पत्थलगांव के नारायणपुर थाने के स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, यहां थाने में कोरोना बम फूटा है,थाने के 9 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद थाने का कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कुनकुरी एस डी ओ पी ने इस खबर की पुष्टि की है।
प्रदेश भर में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है, राजधानी रायपुर के मेकाहारा में इलाज के दौरान एसपीऑफिस में पदस्थ एएसआई कोमल देवांगन की मौत हो गई है। यहां पिछले हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था। आज गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया है।बता दें कि प्रदेश में कोरोना के कारण एक और जहां संक्रमण फैल रहा है वहीं दूसरी ओर मौतें भी काफी हो रही हैं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 11 हजार 825 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं प्रदेश में 199 मरीजों की मौत हुई है, जशपुर जिले में 512 मरीज नए सामने आए हैं, वहीं राजधानी रायपुर में 1011 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, प्रदेशभर में अब तक 9 हजार से अधिक लोग काल के गाल में समा गए हैं