कोरोना रिलिफ फंड में एनटीपीसी ने दिया सहयोग

कोरबा 28 अप्रैल। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए एनटीपीसी द्वारा जिला कोरोना रिलीफ फंड में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 20 लाख 96 हजार 760 रुपया का आर्थिक मदद 27 अप्रैल को प्रदान किया गया। इस अर्थ को जिले में कोविड महामारी से निपटने के लिए जरूरी स्वास्थ्य सेवा एवं सनीतीजेशन आदि कार्यो में खर्च होगी।

ज्ञात हो एनटीपीसी देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक, 65810 मेगा वाट स्थापित क्षमता के साथ देश की ऊर्जा जरूरत को इस कोरोना महामारी की दौर में भी प्रमुखता के साथ पूरा कर रहा है। कोरोना महामारी की द्वितीय लहर ने देश के स्वस्थ्य सेवा क्षमता के समक्ष प्रमुख चुनौतियाँ खड़ा किया है। कोरबा जिले में लोगों को जरूरी स्वस्थ्य सेवा के साथ आनुसंगिक जरूरी सेवा जैसे कोण्टेंमेंट जोन की सनीटाइजेसोन, जिला की अस्पतालों में ओक्सिजेन सिलिंडर की आपूर्ती आदि कार्य को प्रमुखता के साथ किया जा रहा है। इन सभी सहायता के साथ-साथ सबसे जरूरी सेवा 24 घंटे निरंतर बिजली आपूर्ती जारी रखा है ताकि देश की लोग गर्मी में लोक्क्दौन के समय बिजली जैसे जरूरी सेवा लोगों की घरों एवं हास्पिटल को बिजली आपूर्ती होती रहे, 2600 मेगा वाटत के साथ एनटीपीसी कोरबा इस सेवा को प्रमुखता के साथ निभा रहा है।

Spread the word