दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

कोलकाता 25 अप्रैल। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रविवार को कहा कि वह और उनकी पत्नी कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए हैं और इसलिए 26 अप्रैल को आसनसोल में वह मतदान नहीं कर पाएंगे।

सुप्रियो दूसरी बार इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से आसनसोल क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के साथ रहेंगे और घर से स्थिति पर नजर रखेंगे। सुप्रियो ने ट्वीट किया,“मैं और मेरी पत्नी दोनों जांच में संक्रमित पाए गए हैं। मैं दूसरी बार संक्रमित हुआ हूं।
बहुत दुखद है कि मैं आसनसोल में मतदान नहीं कर पाऊंगा। मेरा 26 अप्रैल के चुनाव में वहां सड़कों पर होना भी जरूरी था जहां ‘हताश’ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान में खलल डालने के लिए पहले ही अपने आतंक तंत्र को काम पर लगा दिया है।”

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा,“हालांकि, टीएमसी आतंक तंत्र जिनसे मैं 2014 से सही ढंग से निपट रहा हूं, वे ज्यादा खुश न हों क्योंकि मैं अपने कमरे से अपनी ड्यूटी करूंगा और वहां नौ की नौ सीट जीतने के लिए हरसंभव तरीके से अपने प्रत्याशियों के साथ मानसिक रूप से मौजूद रहूंगा। आसनसोल से दो बार सांसद रहे सुप्रियो इस बार टॉलीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां मतदान पहले ही हो चुका है।

Spread the word