अच्छी खबर: दुर्ग में 19 फीसदी कम हुआ कोरोना संक्रमण
दुर्ग 14 अप्रैल: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम जारी है. इसमें से दुर्ग और रायपुर में सबसे ज्यादा हालात खराब थे, लेकिन अब दुर्ग से राहत भरी खबर आई है. दुर्ग-भिलाई में पॉजिटिविटी रेट 19% तक गिरा है. दुर्ग में कोरोना सस्पेक्टेड लोगों के ज्यादा सैंपल लिए गए, लेकिन नए मरीजों में कमी देखने को मिली. इतना ही नहीं मौत के आंकड़े भी कम देखने को मिले हैं.
दरअसल, दुर्ग-भिलाई में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तगड़ा कैंपेनिंग की जा रही है. इसके अलावा लॉकडाउन का भी असर देखने को मिल रहा है. सोमवार और मंगलवार को कम मरीज मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी का आंकड़ा कम देखने को मिला है. कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी कम नजर आ रहा है.
100 से 150 मरीज कम हो रहे
इसके अलावा लोग भी सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं, ताकि दुर्ग-भिलाई को कोरोना से बचाया जा सके. शहर के जिम्मेदार लोग ये लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए अपील कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से रोज 100 से 150 मरीज कम हो रहे हैं. अगर लॉकडाउन और लगा दिया जाए तो मरीज बहुत कम हो जाएंगे.