रिहाई के बाद जवान राकेश्वर ने नक्सलियों के संबंध में क्या कहा ?आइये जानते हैं
रायपुर 8 अप्रेल. बीजापुर में 3 अप्रैल को नक्सलियों और सुरक्षा जवानों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बंधक बनाए गए कोबरा के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को आखिर पांच दिन बाद रिहा कर दिया गया. रिहा होने के बाद राकेश्वर सिंह ने एक चैनल से हुई बातचीत में नक्सलियों के कब्जे में बिताए वक्त का अनुभव साझा किया. आइए सुने तारकेश्वर सिंह की बात, उन्हीं की जुबानी.
नक्सलियों के व्यवहार को लेकर किए गए सवाल पर तारकेश्वर सिंह ने कहा कि खाना भी दिया सबकुछ दिया. अच्छा रहा इनलोगों ने छोड़ने को कहा था और आज छोड़ दिया.
मुठभेड़ वाले दिन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ये तीन तारीख की बात है जिस दिन एनकाउंटर हुआ था. चार तारीख को मैं जंगल में भटकते हुए इनके चंगुल में फंसा था. नहीं मैं उस समय बेहोश नहीं था, चार तारीख को मैं इनके चंगुल में फंसा था. मुझे नहीं पता कि कितने गांव में घुमाया गया. मेरी आंखों पर पट्टी बंधी रहती थी और हाथ भी बंधे रहते थे.