कटघोरा वन मण्डल में जागरूकता कार्यशाला आयोजित

कोरबा 6 अप्रैल। वनमंडल कटघोरा में जंगली हाथियों से होने वाली समस्या और समाधान विषय पर वन मंडल कार्यालय भवन, कटघोरा के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हाथियों से होने वाली जनहानि को शून्य करने सहित बचाव के अन्य अल्पकालीन एवं दीर्घ कालीन उपायों पर विचार विमर्श किया गया। वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में हाथी से बचाव हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

कटघोरा वन मंडल के पसान, जड़गा, केंदई, एतमानगर, वनपरिक्षेत्र में हथियों ने लगभग 2 वर्षों से डेरा डाल रखा है। जनहानी के साथ ही ग्रामीणों के मकान टूट रहे हैं। संसाधन विहीन वन अमला भी खासा परेशान है। जिसे लेकर आज कटघोरा वन मण्डल के सभागार में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। हाथी के मूवमेंट की सूचना तत्काल मिलने के लिए सूचना तंत्र को विकसित करने पर भी जोर दिया। कार्यशाला में वन संरक्षक वन्यप्राणी सरगुजा से प्रभात दुबे भी मौजूद रहे। जिन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला हांथीयों एवं मानव के बीच एक सामंजस्य बनाने के लिए रखा गया है हाथियों में सूंघने की जबरदस्त क्षमता होती हैं। जबकि दृष्टि कमजोर होती है। जनहानी को शून्य करना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है।

Spread the word