जीवन का मुख्य लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करेंः एस.के.वाहने
कोरबा 6 अप्रैल। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एस.के.वाहने द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला के 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा 2021 के पूर्व परीक्षा संबंधी सावधानियां तथा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि जीवन का एक मुख्य लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें, यह समय विद्यार्थियों के लिए स्वर्णकाल होता है। इसे व्यर्थ जाने ना दें। समय के पाबंदी को सफलता की कुंजी निरूपित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के मन में आगे बढ़ने की लालसा और ललक हो तथा लक्ष्य को प्राह्रश्वत करने की तड़प हो, एक अच्छा इंसान वहीं होता है जिनके मन में गुरुजन, माता-पिता तथा समस्त समुदाय के प्रति दया, कल्याण की भावना, सहनशीलता को किताब और भोजन में किताब का चयन करे। परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार से मन में तनाव, चिंता महसूस ना करें, हमेशा अध्ययन में मन लगाएं और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ चलें। कार्यक्रम मे अंत में सहायक आयुक्त ने प्रतिभाशाली छात्र राजेंद्र, रजत, पूर्णिमा, नंदिनी, नीरज, पुरुषोत्तम को स्कूल बैग प्रदान कर हौसला बढ़ाया। उन्होंने 10वीं एवं 12वीं के समस्त विद्यार्थियों को सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य गणेशराम राजपूत, मंडल संयोजक अजय श्रीवास्तव, शशि कंवर, राहुल तिवारी, अनुकंपा एक्का, संदीप रोशन, गोरे, अजीत, ममता उपस्थित रहे।