कोरोना ने सोमवार को तोड़े सभी रिकार्ड, कोरबा जिले से मिले 285 संक्रमित
शहरी इलाक़ों में तेज़ी से फैल रहा संक्रमण, कोरबा शहर में 88 और कटघोरा शहर में 64 संक्रमित मिले
कोरबा 05 अप्रेल 2021. कोरोना ने सोमवार को इस साल के सभी रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए 285 का आंकड़ा छुआ है। जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक करतला ब्लाक के ग्राम बेहरचुआं, चिकनीपाली, तुमान से कुल 3 संक्रमित दर्ज हुए हैं। कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 61, शहरी क्षेत्र से 64, कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 39, शहरी क्षेत्र से 88, पाली ब्लाक से 26 व पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक से 4 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 160 पुरूष व 125 महिलाएं शामिल हैं। कटघोरा ब्लाक के कृष्णा विहार, सिंचाई कालोनी दर्री, कावेरी विहार, एचटीपीएस वेस्ट, आदर्शनगर कुसमुंडा, ऊर्जानगर, नेहरूनगर, यमुना विहार, गरूण नगर, ऊर्जानगर, बल्गीखार, बल्गी प्रोजेक्ट, बेलटिकरी बसाहट, चैनपुल बेलटिकरी, चाकाबुड़ा बस्ती, चाकाबुड़ा कालोनी, छुरीकला, छुरीखुर्द, ढेलवाडीह, डुडगा, गायत्री मंदिर चौक, कुसमुंडा, गोपालपुर, नर्मदा विहार एनटीपीसी, इंदिरा नगर, जमनीपाली, साडा कालोनी, कसनिया डिपो, कटघोरा के वार्ड 10, 11, 15, 3, 6 व 7, नागिनभाठा सुमेधा, नागिनझोरखी, नगोईबछेरा ढेलवाडीह, ज्योतिनगर, प्रगति नगर, पुष्प पल्लव कालोनी लाटा, राजीव नगर, सुराकछार बस्ती, अगारखार वार्ड 43 से संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लाक के बालको, एसईसीएल आफिसर कालोनी, आदिले चौक पुरानी बस्ती, अग्रसेन चौक, अमरैय्यापारा, आरा मशीन, बुधवारी बाजार, सीएसईबी कालोनी, मेन रोड कोरबा, दादर, गांधी चौक कोरबा, हाउसिंग बोर्ड कालोनी बालको, आईटीआई रामपुर, इण्डस्ट्रियल एरिया, ग्राम जिल्गा, कुदमुरा, ग्राम कछार अजगरबहार, कोरकोमा, गढ़-उपरोड़ा, हरदीमहुआ, मानिकपुर, कोसाबाड़ी, कृष्णानगर, मानस नगर, शारदा विहार, मिशन रोड, निहारिका, पण्डरीपानी, पानी टंकी, कोरबा शहर, परशुराम नगर, ग्राम पताढ़ी व बाजारपारा, हाईस्कूल मोहल्ला, पताढ़ी स्कूलपारा, पथर्रीपारा, पंप हाऊस, पुरानी बस्ती, रानी रोड, रविशंकर शुक्ल नगर, रिस्दी, साडा कालोनी कोरबा, संजय नगर, एसबीएस कालोनी, टीपी नगर, तिलकेजा, तुलसीनगर, गांजा गली, ग्राम तुमान, वार्ड 2, पाली ब्लाक के बैंक ऑफ इंडिया, बिंझरापारा बक्साही, चैतमा, धतूरा, धौराभाठा, गांधीनगर सिरकी, हरदीबाजार, जरमहुआ, मुनगाडीह, मुनगाडीह बस्तीपारा, नया बस स्टैण्ड, नुनेरा वार्ड 9, वार्ड 14, सरईसिंगार तिवरता, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के धवलपुर, जटांगपुर, लखनपुर सुतर्रा व ग्राम पिपरिया वार्ड 5 से ये सभी संक्रमित मिले है।