केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सी एम बघेल भी रहे मौजूद

जगदलपुर 5 अप्रैल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा- बीजापुर बॉर्डर पर हुए तर्रेंम में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह सीधे जगदलपुर पुलिस लाईन पहुंचेंगे। यहां केंद्र और राज्य की एजेंसियों के साथ मीटिंग होगी. इसके बाद वह बासागुडा स्थित सीआरपीएफ कैंप में जाएंगे और जवानों से बात करेंगे.

बासागुड़ा में जवानों से बात करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचेंगे. यहां से सड़क के रास्ते वह रामकृष्ण हॉस्पिटल, नारायण हॉस्पिटल और एमएमआई हॉस्पिटल जाएंगे. इन्हीं अस्पतालों में एनकाउंटर के दौरान घायल जवान भर्ती हैं. जवानों से मुलाकात के बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली लौट आएंगे.

Spread the word