छत्तीसगढ़ में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 5818 नए पॉजिटिव, अकेले रायपुर में 2287 मरीज
रायपुर 3 मार्च। शनिवार को छत्तीसगढ़ में 5,818 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1,172 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए हैं। अब तक राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,23,201 और एक्टिव मरीज़ों की संख्या 36,312 है।
शनिवार को राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 2287 कोरोना मरीज मिले हैं वहीं, दुर्ग में 857 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं राजनांदगांव में 341, बालोद में 102, कवर्धा में 118, धमतरी में 161, महासमुंद में 303, गरियाबंद में 101, बिलासपुर में 342, कोरबा में 221, जांजगीर में 110, जशपुर में 117 नये मरीज मिले हैं। वहीं कोरिया में 96, बस्तर में 80, सूरजपुर में 88, बलौदाबाजार में 76, बेमेतरा में 67, रायगढ़ में 84 नये केस आये हैं।
मौत के आंकड़ों को देखें तो दुर्ग में आज 10 लोगों की जान गयी है, जबकि रायपुर में 9 लोगों ने दम तोड़ा है। महासमुंद में 3, जशपुर में 2 मौत हुई है। वहीं बालोद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, जांजगीर और सरगुजा में 1-1 मौत हुई है। आज प्रदेश में कुल 31 मरीजों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी।