बिजली उत्पादन में एनटीपीसी कोरबा का शानदार प्रदर्शन, वित्त वर्ष में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रेकॉर्ड
कोरबा 1 अप्रेल। बिजली बनाने में अपनी सभी पुरानी रेकॉर्ड को पछाड़ते हुए, एनटीपीसी कोरबा द्वारा वित्त वर्ष 2020-2021 में 93.66 प्रतिशत प्लांट लोड के साथ 21332.59 मिलीओन यूनिट बिद्युत उत्पादन किया गया एवं पूरे एनटीपीसी में प्रथम स्थान पर रहा एवं देश में द्वितीय स्थान हासिल किया, यह एनटीपीसी कोरबा की अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस उपलब्धि के पीछे कोरबा की 37 साल पुरानी द्वितीय 200 मेगा वाट की इकाई का बहुत बड़ा योगदान रहा है जो की 100.06 प्रतिशत प्लांट लोड पर बिजली उत्पादन करते हुए नई कीर्तिमान हाशील किया। इस उपलब्धियाँ के लिए एनटीपीसी की सही समय पर इकाइयां का रखरखाव एवं उन्नत प्रचालन एवं अनुरक्षण के कारण ही संभव हुआ है। इस साल एनटीपीसी कोरबा के लिए निर्धारित 85.11 प्रतिशत एमओयू लक्ष्य से लगभग 8 प्रतिशत ज्यादा बिजली उत्पादन किया गया है। इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहीर करते हुए मुख्य महाप्रबन्धक, बिस्वरूप बसु एवं महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) पी राम प्रसाद ने इसको सभी कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत ही संभव हो पाया है।
गौरतलब है कि एनटीपीसी समुह ने भी वित्त वर्ष 21 में अपनी अबतक का सबसे अधिक 314 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन दर्ज किया, जो की पिछले वर्ष की तुलना में 8.2 फीसदी की बृद्धि है। बिजली उत्पादन के साथ साथ भी डिस्कों से एनटीपीसी ऊर्जा बिल्लों क बसूली एक लाख करोड़ रुपया जुई है और बकाया की सौ फीसदी प्राप्ति हुई। एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता वित्त वर्ष 21 में 4160 मेगावाट क्षमता वृद्धि के साथ 5.96 फीसदी बढ़कर 65810 मेगावाट हो गई। स्वायत आधार पर, एनटीपीसी क्षमता 4.03 फीसदी बढ़कर 52385 मेगावाट हो गई।