आयुष्मान कार्ड और टीकाकरण के लिए जागरुकता रैली


कोरबा 28 मार्च। कोरोना टीकाकरण अभियान, आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं सुकन्या समृद्धि का सफल योजना क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा ने रैली निकाली।

ग्राम पंचायत लाफ ा के आश्रित गांव दादर, शंकर नार, 84 मुड़ा, बरभाठा, औराभांठा, बनबांधापारा में स्वयंसेवकों ने घर-घर संपर्क कर इसके लिए जागरूक किया। इस दौरान समझाइश देते हुए योजनाओं का शीघ्र लाभ लेने का आह्वान किया। साथ ही इन योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड या 2011 की जनगणना सूची से अवगत कराया गया। स्वयंसेवक यह कार्य संस्था प्रमुख जीपी बंजारे के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा के मार्गदर्शन में संचालित कर रहे हैं। परिणाम स्वरूप टीकाकरण के प्रति ग्रामीण जनों का रुझान बढ़ रहा है एसाथ में आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक स्वास्थ्य लाभ की जानकारी से जनमानस में अनभिज्ञता देखा गया, जिसे स्वयंसेवकों ने दूर किया। संपर्क कार्यक्रम के दौरान योजना से अनभिज्ञ ग्राम बनबांधापारा का सपेरा परिवार को योजना की जानकारी दी गई। सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना से मातृ शक्तियों को अवगत कराते हुए बताया गया कि पोस्ट आफिस या किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में सालाना न्यूनतम 250 अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा कर 18 व 21 साल होने पर पढ़ाई व शादी के लिए एक बड़ी राशि प्राप्त कर बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है। संपर्क अभियान को सफल बनाने में स्वयंसेवकों जिनमें दिनेश, प्रफुल्ल, आकृति एस्वर्णी, निखिल, करण, गुलशन, रीना, भास्कर, दीपेश एलिलिमा, राहुल एरामा, चक्र सुदर्शन, जितेंद्र, श्यामभूवन, विनोद, मनराज, प्रीति, अंजलि, जयमंगला, गौसिया, विद्या, ललिता, धनराज अखिल एसंध्या, चांदनी, पुष्पा का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डा मनोज सिन्हा व जिला संगठक प्रोफेसर वाई के तिवारी ने किया।

Spread the word