लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष लोक अदालत 24 अप्रैल को
कोरबा 26 मार्च। बड़ी संख्या में राजस्व संबंधी लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन अगले महीने की 24 तारीख को किया जाएगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा प्रदेश के राजस्व न्यायालयों को निर्देश जारी किए गए हैं। विशेष लोक अदालत में राजस्व संबंधी अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने के लिए अभी से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला तथा जिले में अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों को इस लोक अदालत के आयोजन के 15 दिन पहले लंबित राजस्व प्रकरणों की पूरी जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजनी होगी ताकि समयावधि के पहले लोक अदालत के खण्डपीठ का गठन किया जा सके। 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के बारे में जनसामान्य को अवगत कराने के लिए प्रचार-प्रसार के भी निर्देश जारी किए गए हैं।