एसईसीएल कॉलोनी में जल संकट गहरायाः सिन्हा

कोरबा 17 मार्च। एसईसीएल कालोनियों में खासकर पंप हाउस फिल्टर प्लांट से संबंधित आए दिन बिजली-पानी का संकट बना रहता है। पंपहाउस फिल्टर प्लांट जो एशियन यानी रूसी तकनीकी पर आधारित प्लांट स्थापित है , जिसके चलते आए दिन किसी न किसी माध्यम से खराबी के कारण पेयजल संकट बना रहता है। एसईसीएल अधिकारियों द्वारा पंप खराब है, मोटर खराब है, आदि का हवाला बनाकर अपनी ज्मिेदारियां पूरी कर लेते हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने बताया कि प्रतिमाह 10 से 15 दिन यानी साल में 4 माह से 6 माह तक बिजली पानी की आपूर्ति सही ढंग से नहीं होने के कारण वार्ड वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते अगर यूं कहा जाए एसईसीएल द्वारा अपने ही कर्मचारियों के कालोनियों में कॉविड-19 को आमंत्रित किया जा रहा है जो कहना गलत नहीं होगा क्योंकि करोना भगाने में साफ-सफाई व स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए पानी अति आवश्यक है। पानी नहीं मिलने से हाथ धोना, साफ -सफाई व स्वच्छता का पालन संभव नहीं है। जो कॉविड -19 को आमंत्रित करता है।

Spread the word