सदन में CM भूपेश और पूर्व CM डॉ रमन सिंह हुए आमने सामने.. सदन में गुंजे ठहाके और फिर जवाब में बोले CM भूपेश “सुरक्षा में कोई ढील नहीं होगी…”
रायपुर 2 मार्च 2021। पाँचवी विधानसभा में यह पहला मौक़ा था जबकि प्रश्नकाल की शुरुआत में सवाल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया और जवाब मौजुदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया। प्रश्न और उत्तर में स्वाभाविक गंभीरता बनी रही लेकिन इस बीच सदन में चुटकी ली जाते रहे और ठहाके गूंजते रहे।
प्रश्नकाल में आए इस संयोग को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा “मुझे कुंवर बेचैन की पंक्तियाँ याद आ रही हैं.. कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जो पूछे नहीं जाते..कुछ उत्तर ऐसे होते हैं जो बतलाए नहीं जाते”
इसके बाद प्रश्नकाल शुरु हुआ जिसमें वरिष्ठ सदस्य डॉ रमन सिंह ने हैलीकाप्टर किराए पर लिए अनुबंध को लेकर सरकार द्वारा दी गई जानकारी का संदर्भ देते हुए यह कहते हुए सुरक्षा पर चिंता जताई- “अनुबंध की सुची के छठवें नंबर पर सीजी एविएशन कंपनी प्रोपाईटर कंपनी है.. इसे NSOP परमिट होना चाहिए जो नहीं है.. यह तो सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न है.. क्या आप समीक्षा करेंगे”
इस पर सदन के नेता भूपेश बघेल ने जवाब दिया – “यह अनुबंध 2013 से हुए हैं..और NSOP परमिट कंपनी से वह कंपनी अनुबंधित है”
तभी सदस्य अजय चंद्राकर ने चुटकी ली – “आप की सुरक्षा की चिंता कर रहे हैं..आप धन्यवाद भी नहीं दे रहे हैं”. सदन के नेता भूपेश बघेल ने मुस्कुराते हुए कहा – “मैं धन्यवाद देता हूँ और आप को भी धन्यवाद देता हूँ कि आपने ध्यान दिलाया”
इस के तुरंत बाद सदस्य अमरजीत भगत ने कहा- “दो लोग के बीच में आप काहे दाल भात में मूसरचंद बन रहे हैं भई”. इसी के तत्काल बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा – “दो पहलवानों को निपटने दीजिए आप लोग शांत रहिए”.
इसके बाद वरिष्ठ सदस्य डॉ रमन सिंह ने कहा – “यह जानकारी सही नहीं है.. NSOP परमिट कंपनी ही होनी चाहिए.. क्या इसकी समीक्षा होगी”. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- “निश्चित तौर और परीक्षण करा लेते हैं.. सुरक्षा में कोई ढील नहीं होगी”.