रंगोली बनाकर विद्यार्थियों ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
कोरबा 9 फरवरी। 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी के विद्यार्थियों ने रंगोली और स्लोगन के जरिये सडक़ सुरक्षा का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने नशे में वाहन चलाना, स्टंट या ओवर स्पीडिंग करना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ ोन का इस्तेमाल करना और यातायात संकेतों के पालन नहीं करना जैसे दुर्घटना के प्रमुख कारणों को रंगों को जरिये प्रदर्शित किया।
सेंट जेवियर स्कूल की 11 वीं की छात्रा पूजा, खुशी,निशिका,मान्या, जस्मी, स्वास्ती और अंकिता ने रंगोली में मोबाइल से बात करते हुए वाहन चला रहे एक व्यक्ति को प्रदर्शित किया, जो आगे चलकर दुर्घटना का शिकार हो जाता है। छात्राओं ने संदेश दिया की एक समय पर दो काम परफेक्ट तरीके से नहीं किया जा सकता। 9वीं की छात्रा विभूती, सोनाली, स्नेहा और तृप्ति ने रंगोली के माध्यम से सड़क संकेत को प्रदर्शित किया और बताया कि इसके पालन नही करने से किस तरह दुर्घटनाएं घट जाती है। सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्रा सुरभी श्रीवास्तव, दिव्या घोसलें, तानिषि, छाया, चंचल ने भी रंगोली से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम में यातायात सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, प्रधान आरक्षक देव पैकरा, स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ उपस्थित थे।