अपहरण का आरोपी जेल दाखिल
कोरबा 24 जनवरी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लखनलाल पटेल के दिशा निर्देश पर अरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
जानकारी के अनुसार थाना उरगा क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम के सूचक ने 9 जनवारी 21 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की दिनांक 08 जनवरी 2021 से लापता है जिस पर थाना उरगा गुम इंसान कमांक 05-2021 तथा अपराध कमांक 08-2021 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी तथा अपहृत बालिका की पतासाजी हेतु सायबर सेल की मदद लेते हुए थाना उरगा के सउनि दिलाराम मनहर, तथा आरक्षक 627 भीषम नारंग नाबालिग के पिता तथा उसके फ ुफ ा के साथ प्राईवेट साधन से इंदौर तथा देवास के लिए रवाना किया गया जहाँ से सूचना मिला कि बैगलुरू कर्नाटक के थाना अलावल्ली क्षेत्रातर्गत ग्राम बिद्रल्ली बैगलुरू में कुछ हिन्दी भाषी लोग मजदुरी करने के लिए किराये पर मकान लेकर रहते है जहाँ पता करने पर एक मकान में अपहृत को विष्णु पंचौली पिता सुकलाल उम्र 24 वर्ष ग्राम बुरेट थाना कांटाफ ोड जिला देवास मध्यप्रदेश का अपने कब्जे में रखा था जिसे बरामद किया गया एवं पीड़िता के कथनानुसार प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट जोडी गई तथा आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखनलाल पटेल, सउनि दिलाराम मनहर आरक्षक 627 भीषम नारंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।