गृह मंत्रालय ने ठगी करने वालों से बचने के लिए किया आगाह
नई दिल्ली 19 जनवरी : देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे है। पिछले एक दशक में सायबर अपराधों के ग्राफ में तेजी से इजाफा हुआ है। फ्रॉडस्टर्स सबसे ज्यादा निशाना डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वालों को बना रहे हैं। ऐसे में आपको बैंक अकाउंट को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। इसी बीच गृह मंत्रालय ने इन सभी ठगी करने वालों से बचने का आगाह किया है। सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल Cyber Dost पर ट्वीट कर लोगों को इस तरह के फ्रॉड से बचने के बारे में सतर्क किया है।
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि फ्रॉडस्टर्स आजकल लोगों को SMS भेजकर उनके बैंक अकाउंट से पैसा उड़ा रहे हैं। ऐसे में किसी भी मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक करना आपके लिए खतरा हो सकता है। सरकार ने आगाह किया है कि अगर आपको कोई इस तरह का मैसेज मिलता है तो साइबर क्राइम पुलिस से तुरंत शिकायत करें।
एक यूजर्स को भेजे मैसेज में लिखा है कि आपके बैंक अकाउंट में नॉमिनी को जोड़ा गया है। आप आधे घंटे में नॉमिनी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। ऐसा नहीं होने पर इस लिंक पर क्लिक कर शिकायत दर्ज कराएं। इस लिंक पर क्लिक करते ही हैकर्स आपकी सारी जानकारी चुरा सकते हैं। ऐसे में कभी भी ऐसे किसी लिंक पर क्लिक न करें। कई बार आप बिना सोचे लिंक पर क्लिक कर देते हैं और हैकर्स अपना उल्लू सीधा कर जाते हैं।