छत्तीसगढ़ के लाड़ले सपूत मोतीलाल वोरा का पार्थिव पंचतत्व में विलीन
दुर्ग 22 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के लाडले सपूत और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा पंचतत्व में विलीन हो गये। शिवनाथ नदी तट स्थित मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के पूर्व जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, उनके बड़े पुत्र अरविंद वोरा ने संध्या 5.30 बजे मुखाग्रि दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उन्हें नम आँखों से विदाई दी। मोतीलाल वोरा के निधन से दुर्ग शहर में शोक का माहौल रहा। अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को उनके निवास पद्मनाभपुर में लोगों का जन सैलाब उमड़ा। अंतिम यात्रा के दौरान मोतीलाल वोरा अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा मोतीलाल वोरा का नाम रहेगा जैसे नारे लगते रहे।
स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की अंतिम यात्रा पद्मनाभपुर स्थित निवास से शुरू हुई जिसमें सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए, शहर के व्यापारियों ने उनके निधन के शोक में द्वितीय पहर अपनी दुकाने बंद रखी। पद्मनाभपुर उनके निवास से शिवनाथ नदी स्थित मुक्तिधाम तक जगह-जगह लोगों ने उनके शव पर अपने श्रद्धा के फूल चढ़ाये।