वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिन का राजकीय शोक
रायपुर 21 दिसम्बर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 21 से 23 दिसंबर तक सभी शासकीय भवन जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है वहां ध्वज झुका रहेगा। साथ ही प्रदेश के शायकीय स्तर पर किसी प्रकार का भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया है। दिल्ली के एस्कार्ट हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। इनके निधन पर कांग्रेस परिवार में शोक का आलम है। सीएम भूपेश बघेल ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्ति करते हुए उन्हें कांग्रेस का पथ प्रदर्शक बताया। वहीं दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। श्री वोरा का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ दुर्ग लाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि दुर्ग में उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।