छत्तीसगढ़ के लाडले सपूत मोतीलाल वोरा का निधन
नईदिल्ली 21 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के लाडले सपूत वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, खराब सेहत की वजह से मोतीलाल वोरा को कल रात एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था . 93 साल की उम्र में मोतीलाल वोरा का निधन हुआ. कल ही उनका जन्मदिन था. लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रह चुके रह चुके हैं. मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे. साल 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा से कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए अहमद पटेल को दी थी. अहमद पटेल का भी पिछले दिनों निधन हो गया था. कांग्रेस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
20 दिसंबर 1928 को वोरा का जन्म हुआ राजस्थान के नागौर में पड़ने वाले निंबी जोधा में. पढ़ाई रायपुर और कोलकाता में हुई. फिर वोरा बन गए पत्रकार. साइकल से चलते. नवभारत टाइम्स यानी नभाटा समेत कई अखबारों में खबरें भेजते. फिर पत्रकार रहते हुए ही राजनीति में एक्टिव हो गए. प्रजा समाजवादी पार्टी का झंडा उठाया. 1968 में दुर्ग से पार्षदी का चुनाव लड़ गए. बाद में कांग्रेस में चले गए और दुर्ग से विधायक और फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने.