नहीं रहे देशबन्धु पत्र समूह के प्रधान संपादक व वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन

रायपुर। देशबन्धु पत्र समूह के प्रधान संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन ने दिल्ली में गहन उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। बुधवार को देर रात 8 बजकर 6 मिनट पर उन्होंने इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से समूचा पत्रकार जगत स्तब्ध है। यह दु:खद खबर मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा, रूचिर गर्ग ने गहरा दु:ख प्रकट किया। इन्होंने कहा है कि ललित सुरजन के चले जाने से छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता जगत में एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा। उनके निधन पर जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा ने भी गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए इस घटना को व्यक्तिगत क्षति बताया है।

बता दें कि पिछले कुछ महिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। वे देशबन्धु पत्र समूह के दिल्ली संस्करण के प्रधान संपादक व श्री सुरजन के दामाद राजीव रंजन श्रीवास्तव के दिल्ली स्थित निवास पर रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे कि मंगलवार को ब्लड प्रेशर बढ़ने से ब्रेन हेमरेज के कारण श्री सुरजन को धर्मशीला अस्पताल में वेंटिलेटर पर गहन उपचार हेतु रखा गया था।

Spread the word