एस ई सी एल की खदानों की सुरक्षा में त्रिपुरा राइफल्स के जवान होंगे तैनात
कोरबा 29 नवम्बर। एसईसीएल माइनिंग एरिया में बढ़ रहे चोरी की वारदात पर लगाम लगाने अब सुरक्षा की कमान त्रिपुरा राइफल्स के सुरक्षा कर्मियों के हवाले की जा रही है। खदानों में होने वाले चोरियों को रोकने की यह प्लानिंग कितना कारगर साबित होगा यह देखने वाली बात होगी।
कोल माइंस में चोरियों को रोकने और वारदातों पर लगाम लगाने सुरक्षा की जिम्मेदारी त्रिपुरा स्टेट राइफल्स को सौंपी गई है। अब एसईसीएल के 9 क्षेत्रों की सुरक्षा अर्ध सैनिक बल करेंगे। बिश्रामपुर, कोरबा और कोरिया जिले में लगभग 20 करोड़ से अधिक की चोरियां होती हैं। इसमें सबसे अधिक कोयले की चोरी कोरिया जिले में हो रही है। दिसंबर के पहले हफ्ते से स्पेशल फोर्स की तैनाती खदानों में होगी।अब तक अधिकांश जगहों पर एसईसीएल कर्मी ही सुरक्षा का जिम्मा संभालते थे। कुछ जगहों पर सीआईएसएफ व होम गार्ड तैनात रहते हैं। मालूम हो कि कोल माइंस में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। वहीं कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की वारदातों को भी अंजाम दिया जाता है। अधिकांश जगहों पर तैनात एसईसीएल कर्मचारी निपुण नहीं होने से आपराधियों से निपटने में सक्षम नहीं होते थे। वहीं सीआईएसएफ और होम गार्ड की संख्या भी कम होने से प्रमुख जगहों पर ही इनकी तैनाती होती थी।