युवती से मिलने के फेर में युवक ने गंवाई जान
कोरबा 26 नवम्बर। एक युवती से मिलने जाना युवक को भारी पड़ गया। युवक को अपने क्षेत्र में मंडराते देख परिजनों ने आपत्ति दर्ज कराई और उसे जाने को कहा। मामला इतना बढ़ गया कि युवती के पिता ने आवेश में आकर डंडे से युवक पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर डायल 112 ने पीड़ित को जिला अस्पताल पहुंचाया। कुछ घंटों में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हमलावर के खिलाफ धारा 302 का प्रकरण कायम कर लिया है।
बालकोनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना गुरुवार की रात 8.15 बजे हुई। खबर के अनुसार बालकोनगर में ही एक अन्य क्षेत्र का रहने वाला युवक 27 वर्षीय विक्रम दास महंत परसाभाठा पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह एक युवती से मिलने यहां पहुंचा था। विक्रम दास की इस इलाके में उपस्थिति की जानकारी युवती के परिजनों को हुई। जिस पर वे परेशान हो गए। युवती की मां ने अपनी ओर से युवक को नसीहत दी और उसे बार-बार यहां नहीं आने को लेकर चेताया। इस पर युवक ने कथित रूप से सफाई दी और आना-जाना नहीं रोकने की बात कही। यहां से विवाद बढ़ा और युवती के पिता को इसकी जानकारी हो गई। एक स्थान पर अलाव ताप रहे रशीद खान ने डंडा उठाया और विक्रम दास पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जैसे कि जानकारी मिली है तीन बार हमला होने के साथ ही युवक बेसुध हो गया। उसकी स्थिति असामान्य होने पर आसपास के लोग सखते में आ गए। इस बीच किसी व्यक्ति के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। डॉयल 112 की गाड़ी यहां पहुंची और इसके माध्यम से पीड़ित युवक को जिला अस्पताल कोरबा भिजवाया गया। वहां फौरी तौर पर उसकी चिकित्सा शुरू की गई। हमले में आई चोटों की अधिकता की वजह से युवक की सांसें कुछ घंटे बाद थम गई। अस्पताल के मेमो के
आधार पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम किया और बालको पुलिस को इसकी जानकारी दी। आज पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। बालकोनगर पुलिस ने इस घटनाक्रम के सिलसिले में आरोपी हमलावर रशीद खान के खिलाफ 302 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
बालको टी आई राकेश मिश्रा ने बताया कि युवक विक्रम दास वर्ष 2019 में 376 के मामले में आरोपी नामजद किया गया था। इस घटना में दुष्कर्म की शिकार युवती बालकोनगर क्षेत्र की ही थी। एक महीने पहले ही विक्रम जेल से छूट कर आया था। गुरुवार की रात युवती से मिलने के चक्कर में उस पर हमला हुआ।