हाजी अखलाक के नेतृत्व में 80 लोगो का दल 1 अप्रैल को हज के लिए होगा रवाना

कोरबा 29 मार्च। मुस्लिम धर्म का पवित्र स्थान मक्का शरीफ व मदीना शरीफ की जियारत करने कोरबा शहर से 80 लोगो जत्था दिनांक 1 अप्रैल दिन मंगलवार को सुबह रवाना होगा।

सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान असरफी ने बताया कि कोरबा शहर से पहली बार इतनी बड़ी सँख्या में लोग उमराह व जियारत करने जा रहे है, ये कोरबा शहर के लिए हर्ष की बात है इतना बड़ा काफिला पहली बार कोरबा से जा रहा है। जामा मस्जिद कोरबा में उमरा में जाने वाले जायरीनों का इस्तेकबाल (भव्य स्वागत) किया जाएगा, साथ ही इस काफिले का इस्तेकबाल (स्वागत) ग्राम पंतोरा, बलौदा, खमरिया में किया जाएगा। इसके साथ ही दरगाह लुतरा शरीफ में बाबा साहब के आस्ताने पे चादर पोसी किया जायेगा और दुआ की जाएगी, तदुपरांत यह काफिला उसलापुर के लिए रवाना होगा। वहाँ भी इसका भव्य स्वागत किया जाएगा वहाँ से हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से काफिला दिल्ली के लिए रवाना हो दिल्ली से आगे का सफर फ्लाइट से करेगा।

बगदाद शरीफ में 4 दिन, कर्बला शरीफ में 3 दिन, नजफ असरफ में 2 दिन, मक्का शरीफ में 8 दिन, मदीना शरीफ में 10 दिन यह काफिला रुकेगा और फिर यह काफिला 29 अप्रैल को पुनः भारत लौटेगा जिसकी तैयारी जोरों-शोरो से चल रही है। लोगो के अंदर इस उमराह व जियारत के सफर को लेकर काफी उत्साह है। इस पूरे काफिले की सदारत अल्हाज राशिद मक्की मियां कछौछा शरीफ, सुन्नी मुस्लिम जमात के सरपरस्त कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी व जामा मस्जिद के इमाम जकी आलम साहब करेंगें।

Spread the word