प्रेरण महिला मंडल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देने के साथ महिलाओं को किया सम्मान
कोरबा 25 मार्च। प्रेरणा महिला समिति केंद्रीय उत्खनन कर्मशाला गेवरा ने शक्तिनगर स्थित सामुदायिक भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में प्रेरणा महिला समिति द्वारा स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी देने के साथ 67 महिलाओं का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी पर ग्राम पंचायत दुरैना की सरपंच श्रीमती सुभद्रा कंवर आमंत्रित थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच श्रीमती कुर्रे व नेहरू शताब्दी गेवरा की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रद्धा शील उपस्थित थीं।
समारोह का शुभारंभ महिला समिति की अध्यक्षा, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, महाप्रबंधक, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के.ऊ.कर्मशाला गेवरा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा में घृत दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस अवसर पर कर्मशाला के महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक द्वारा उपस्थित महिला कर्मचारियों को सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। तत्पश्चात अपने अध्यक्षीय उद्बोधन से प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा ने उपस्थित सभी महिला कर्मचारियों को नारी शक्ति एवं नारी शशक्तिकरण पर अपना विचार प्रस्तुत करते हुए मंत्रमुग्ध व भाव विभोर कर दिया, साथ ही साथ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं समिति की अन्य सदस्याओं द्वारा भी नारी शक्ति पर अपना अपना विचार प्रस्तुत किए गए। इसी कड़ी में डॉ. श्रद्धा शील द्वारा महिलाओं में होने वाले संक्रमण, गर्भधारण के दौरान अपनाए जाने वाली सावधानियां और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं एवं उनके उपचार के विषय में विस्तृत और बहुमूल्य जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा के साथ साथ अन्य सदस्याएं श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती सोमा बाला , श्रीमती रमा चक्रवर्ती, श्रीमती हरिता कोसले, श्रीमती अंजना पराशर, श्रीमती चांदनी मूर्ति, श्रीमती इतिश्री बढ़ई उपस्थित थीं। समारोह में विभिन्न प्रकार के खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं अन्य आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समारोह के अंत में सभी महिला कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप पारितोषिक वितरण किए गए एवं सभी को प्रीति भोज कराते हुए सम्मान के साथ धन्यवाद ज्ञापन किया गया।