हाथियों के दल ने कोल्गा में धान फसल को किया मटियामेट

कोरबा 01 मार्च। पड़ोसी धरमजयगढ़ वनमंडल से आए 6 हाथियों के नए दल के साथ जिले के कुदमुरा वन परिसर में जमे हाथियों का दल अब कोरबा वनमंडल अंतर्गत पसरखेत वन परिक्षेत्र के कोल्गा गांव पहुंच गया है। बीती रात अचानक पहुंचे हाथियों के दल ने आते ही उत्पात मचाते हुए 10 से अधिक ग्रामीणों के खेतों में लगे धान की फसल को मटियामेट कर दिया।

हाथियों द्वारा फसल रौंदे जाने से ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं वन विभाग गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणोंको सतर्क करने का काम शुरू कर दिया है। वन विभाग उन्हें हाथियों के आने की जानकारी देते हुए जंगल न जाने की सलाह दे रहे हैं। कोल्गा गांव में फसल रौंदे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम आज मौके पर पहुंची और रात में हाथियों द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की। बताया जाता है कि कुदमुरा परिसर में 6 हाथी पहले से ही डेरा डाले हुए थे। बीती रात हाथियों का एक 6 सदस्यीय दल और आ गया। हाथियों के नए दल के आते ही पूर्व से मौजूद हाथी उसके पीछे हो लिए और कुदमुरा के जंगल से आगे बढकर पसरखेत रेंज अंतर्गत कोल्गा पहुंच गया। रात भर खेतों में उत्पात मचाने के बाद सुबह होने से पले जंगल के कक्ष क्रमांक पी 1132 में पहुंचकर विश्राम करने लगे हैं। वर्तमान में हाथियों का यह दल इसी स्थान पर है जिसकी निगरानी ड्रोन कैमरे के जरिए लगातार की जा रही है।

Spread the word