अमरपुर मेें निर्वाचन को शुन्य घोषित करने की उठी मांग

सरपंच प्रत्याशी ने प्रधानपाठक पर लगाया आरोप
कोरबा 27 फरवरी। कोरबा जिले के विकासखंड कटघोरा के ग्राम पंचायत विजयपुर के आश्रित ग्राम अमरपुर में निर्वाचन को लेकर शिकायत की गई है। तर्क और प्रमाण देते हुए यहां का निर्वाचन शून्य कर पुनरू मतदान का आग्रह किया गया है।
अवैधानिक मत प्रदान करवाते हुए विजयी घोषित कराने के विरूध्द रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए जिला निर्वाचनअधिकारी को आवेदन दिया गया है। आवेदनकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विकासखंड कटघोरा के ग्राम पंचायत विजयपुर के आश्रित ग्राम अमरपुर के निर्वाचन क्रमांक 43 के सरपंच चुनाव में वह सरपंच पद की प्रत्याशी थी। उसका चुनाव चिन्ह निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रदत्त कॉच का गिलास छाप था। उसकी विपक्षी प्रत्याशी अनुसुईया कंवर थी, जिसे निर्वाचन अधिकारी द्वारा चश्मा छाप् आंबटित था। निर्वाचन के लिए 23 फरवरी को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्धारित किया गया था। निर्धारित दिनांक को निर्वाचन प्रकिया की लगभग समाप्ति के समय प्राथमिक शाला अमरपुर जहां निर्वाचन हेतु मतदान कक्ष में हो रहा था, वहां अपने आप को स्थानीय प्राथमिक शाला का प्रधान पाठक रिटर्निंग अधिकारी बताकर मतदान कक्ष में जबरदस्ती घुसकर मतदान कक्ष के अंदर विधिवत अधिकृत प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ता को बाहर निकाल दिया।
जिसकी शिकायत तत्काल निर्वाचन अभिकर्ताओं के द्वारा थाना कटघोरा में आकर दर्ज कराई गई, जिस पर थाना प्रभारी केद्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए निर्वाचन प्रकिया की गई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पूर्ण की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया गया है कि निर्वाचन प्रकिया में दोषपूर्ण प्रकिया के अंर्तगत की गई कार्यवाही से विजयी प्रत्याशी के निर्वाचन को शून्य घोषित करते हुए पुन: मतदान कराया जाए।