बिहार: फिर एक बार नीतीश की सरकार

पटना 16नवम्बर बिहार में नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है | उनके साथ NDA गठबंधन के दलों के नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली | खास बात यह है कि नीतीश के साथ बीजेपी के दो मुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर उप मुख्यमंत्री बने है | राजभवन में एक साधे समारोह मे राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई | कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए |

बीजेपी के कोटे से मंत्रीमंडल ने 7 मंत्री शामिल हुए | जेडीयू के कोटे से 5 और हम और VIP पार्टी की ओर से एक एक मंत्री ने शपथ ली | नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद क्रमशः सभी मंत्रियों ने शपथ ली |

इनमे बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद, उपनेता रेणु देवी, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मेवालाल चौधरी, शीला मंडल, संतोष सुमन, रामप्रीत पासवान, मंगल पांडे, जीवेश कुमार, मुकेश सहनी, राम सूरत राय ने मंत्री पद की शपथ ली है |

उधर महागठबंधन को यह शपथ ग्रहण समारोह बिल्कुल रास नहीं आ रहा है | महागठबंधन के नेता जहाँ कांग्रेस को कोस रहे है, वही हाथों से सत्ता जाने मलाल भी उन्हें सता रहा है | जबकि NDA नेताओं और उसके गठबंधन के मंत्रियों को चारों ओर से बधाईयां मिल रही है |

Spread the word